नौकरी के नाम पर ठगे 25 हजार
https://www.shirazehind.com/2019/06/25_10.html
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के हौज गांव निवासी युवक से उसके ममेरे भाई ने
नौकरी दिलाने के नाम पर 25 हजार रुपये ऐंठ लिए। उक्त गांव का सुरेश चौहान
सूरत (गुजरात) में सिलाई करता था। वह हर महीने करीब दस हजार रुपये कमाता
था। आरोप है कि बिहार में किसी फैक्ट्री में कार्यरत भदोही जिले के नवधन
गांव निवासी उसके मामा के लड़के ने बीस हजार रुपये महीने की नौकरी दिलाने के
नाम पर कंपनी में बुलाकर अधिकारी को सुविधा शुल्क देने के नाम पर 25 हजार
रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद उसे कंपनी में मजदूर के तौर पर रखवा दिया। विरोध
करने पर उसका आधार कार्ड छीन लिया। तीन हफ्ते तक घर नहीं आने दिया गया। वह
किसी तरह से भाग कर घर आया आया और जफराबाद थाने में तहरीर दी। पुलिस छानबीन
कर रही है।