15 जुलाई तक वितरित करना है निःशुल्क यूनिफार्म
https://www.shirazehind.com/2019/06/15_8.html
जौनपुर। राजकीय व परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ में पढ़ाई कर रहे छात्रों को निःशुल्क यूनिफार्म मुहैया कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने क्रय व आपूर्ति संबंधी गाइडलाइन जारी कर दी है। यूनिफार्म की खरीद व आपूर्ति के लिए क्रय समितियों का गठन किया जा रहा है, जो पात्र बच्चों का चयन कर वितरण कराएंगी। एक जुलाई से प्रक्रिया प्रारंभ होगी। 15 जुलाई तक पात्र बच्चों को दो सेट ड्रेस उपलब्ध करा देने हैं। इस बार मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। शासन अब प्रति सेट 300 रुपये की दर से भुगतान करेगा। यूनिफार्म वितरण विद्यालय प्रबंध समितियों के माध्यम से कराया जाएगा। अनुश्रवण के लिए डीएम की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। वितरण से पहले प्रचार प्रसार कराना है, जिससे अधिक से अधिक छात्र लाभांवित हो सकें। एक लाख तक कोटेशन व उससे अधिक खर्च होने की दशा में टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसमें जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। यूनिफार्म वितरण पर खर्च होने वाली धनराशि दो किस्तों में आवंटित की जाएगी। प्रथम किस्त 75 फीसद जारी की जाएगी। स्कूल से उसका उपभोग प्रमाणपत्र देने के बाद शेष बची 25 फीसद धनराशि दी जाएगी। अफसरों को बजट से संबंधित सूचनाओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराना रहेगा।