भारी हंगामे के बीच 15.25 करोड़ का बजट पास

 जौनपुर। बदलापुर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सोमवार को बोर्ड की बैठक में हंगामे के बीच 15 करोड़ 25 लाख के आय-व्यय का बजट पास हुआ। तमाम खामियों को लेकर सभासदों में आक्रोश भी दिखा और हो-हल्ला भी करते रहे। 
अध्यक्ष अमरदेई सरोज की अध्यक्षता में शुरु बैठक में कार्यवाही रजिस्टर को लेकर काफी देर तक मामला उलझा रहा। लोग रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार नहीं थे। बाद में विधायक रमेशचंद्र मिश्र के कहने पर एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने रजिस्टर का अवलोकन कर अपनी आख्या लिखी। तब लोग माने।
ईओ डा.महेंद्र कुमार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के अनुमानित बजट सीएचसी के सामने सार्वजनिक शौचालयों स्नानगृह सहित बनवाने के प्रस्ताव, पौधरोपण व ट्री गार्ड लगाने, पंच वर्षीय स्वकर निर्धारित प्रणाली को लागू करने सहित सात बिदु वाले एजेंडे को पढ़कर सुनाया। जिसे सभी ने पास कर दिया।
बैठक में सभासदों ने पुराने बने शौचालयों का भुगतान किए जाने, सफाईकर्मियों की तैनाती न होने, फागिग न होने का आरोप लगाया। सभासद लक्ष्मीनारायण पांडेय ने आरोप लगाया कि टेंडर होने के 12 महीने बीतने के बाद भी हमारे गांव में इंटरलॉकिग का काम शुरु नहीं हो सका। जिस पर ईओ ने कहा कि शीघ्र काम शुरु हो जाएगा।
इस दौरान विधायक श्री मिश्र ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ जनप्रतिनिधि नगर का विकास करें। जहां हमारी जरुरत पड़े तुरंत बताए। मैं भी विकास कराने में पीछे नहीं रहूंगा। उन्होंने एसडीएम व प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह से इंदिरा चौक से 100-100 मीटर सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कहा।

Related

news 1518343603550306196

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item