10 हजार नकद और जेवर लेकर भाग निकले बदमाश
https://www.shirazehind.com/2019/06/10_17.html
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जूड़पुर गांव में अधिकारी बनकर पहुंचे बाइक सवार बदमाश महिलाओं से 10 हजार नगदी सहित दो सोने की अंगूठी सहित पर्स लेकर फरार हो गए। सराय ख्वाजाथाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार निवासी सोनम पत्नी संदीप कुमार जायसवाल बीते शनिवार को अपने मायके भोलानाथ जायसवाल के घर नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जुड़पुर गांव आई थी। रविवार की देर शाम अपने भाई भोलानाथ के घर पर बैठी थी कि फैशन प्रो गाड़ी में पुलिस का स्टीकर लगा दो लोग पहुंचे। उन्होंने भोलानाथ जायसवाल के परिवार का एक लिस्ट दिखाते हुए सोनम से बताया कि हम लोग केंद्रीय अधिकारी हैं और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आपके घर का नाम चयनित किया गया है। जिसमें प्रत्येक सदस्यों के खाते में क्रमशः 30 हजार रुपए जाएगा। इतना सुनते ही सोनम ने आए अधिकारियों के हाथ में लिए हुए परिवार का लिस्ट देखा। उसके बाद आवभगत किया। उसके बाद दोनों फर्जी अधिकारियों ने सोनम से परिवार का आधार कार्ड बैंक पासबुक की मांग करते हुए कलम भी मांगा। जैसे ही सोनम कलम एवं अन्य कागजात लेने दूसरे कमरे में गई कि दोनों लोग सोनम के पीछे पीछे आंगन के बगल कमरे में पहुंच गए और पास में तख्त पर रखा सोनम के पर्स को लेकर फरार हो गए। सोनम के भाई भोलानाथ के अनुसार पर्स में सोनम का 10 हजार रुपए नगद दो सोने की अंगूठी एक कनफूल और बच्ची का पायल, झुमका था। जब बदमाश जा रहे थे तो सोनम चिल्लाई लेकिन बदमाश निकल गए। बगल बैठी सोनम की भाभी संजू देवी भी चिल्लाना शुरू किया तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे। भोलानाथ ने बताया कि पुलिस को सूचना देने से कोई फायदा नहीं होता है क्योंकि सूचना देने जाओ तो पुलिस मुजरिमों जैसा व्यवहार करती है इसलिए हम लोग संतोष करके बैठ गए। थानाध्यक्ष के अनुसार पीड़ित की तरफ से मुझे अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।