रविवार को शाम पांच बजे से रात दस बजे तक होगा रूट डॉयवर्जन

 जौनपुर।  लोकसभा चुनाव को मतदान के बाद ईवीएम को शीतला चौकियां स्थित मंडी समिति परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा किए करने के वास्ते पोलिग पार्टियों के आने के मद्देनजर रविवार को भी पुलिस प्रशासन ने रूट डॉयवर्जन की व्यवस्था की है।
रविवार को सायंकाल पांच बजे से रात दस बजे तक रूट डायवर्जन प्लान प्रभावी रहेगा। इस अवधि में आजमगढ़ की तरफ से जौनपुर शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन जिवली तिराहा से देवगांव होते हुए जबकि मड़ियाहूं कस्बे से आने वाले बड़े वाहन मछलीशहर होते हुए प्रयागराज मार्ग पर भेजे जाएंगे। इसी तरह वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन नेवढि़या जलालपुर होकर जाएंगे। मछलीशहर तिराहा से बड़े वाहन मड़ियाहूं से जलालपुर की तरफ होकर वाराणसी जाएंगे। बदलापुर चौराहा से बड़े वाहन जौनपुर शहर न आकर सुजानगंज से बदलापुर होते हुए मुंगराबादशाहपुर को जाएंगे। पूर्वांचल विश्वविद्यालय पुलिस चौकी के पास से भारी वाहनों का कार्यक्रम की समाप्ति तक शहर की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा। वाहनों की पार्किंग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मैदान में होगी। मुफ्तीगंज चौकी के पास से सभी भारी वाहनों के शहर में प्रवेश से रोक दिया जाएगा। जफराबाद व जलालपुर की सीमा पर हौज गांव के आस-पास जलालपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को कार्यक्रम समाप्ति तक रोके रखा जाएगा। उनकी पार्किंग ऐसे स्थानों पर कराई जाएगी जिससे आवागमन में किसी तरह की असुविधा न हो। वाराणसी की तरफ से जौनपुर शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को बाबतपुर चौराहा से भदोही की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
 

Related

news 6664910361731936457

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item