राज इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सत्यराम किये गये सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_955.html
जौनपुर।
यूनाइटेड इंजीनियरिंग कालेज नैनी प्रयागराज में यूनाइटेड ग्रुप ऑफ
इन्स्टीयूशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में नगर के राजा श्रीकृष्ण दत्त
इण्टर कालेज जौनपुर के प्रधानाचार्य डा. सत्यराम प्रजापति को सम्मानित किया
गया। डा. प्रजापति को यह सम्मान उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री
डा. सिद्धार्थनाथ सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के
लिये दिया गया। प्रधानाचार्य को सम्मानित किये जाने से राजा श्रीकृष्ण दत्त
इण्टर कालेज परिवार में हर्ष व्याप्त है। विद्यालय के अध्यक्ष राजा
अवनीन्द्र दत्त दुबे सहित प्रबन्धक डा. देवेन्द्र उपाध्याय के अलावा समस्त
शिक्षकों व कर्मचारियों ने डा. प्रजापति को बधाई देते हुये कहा कि हमें
गर्व है कि ऐसे योग्य प्रधानाचार्य के संरक्षण से कालेज में दिन-प्रतिदिन
विकास हो रहा है। साथ ही वह गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने में सहयोग दे
रहे हैं। कालेज के डा. अशोक मिश्र, डा. रमेश चन्द्र, डा. विश्वनाथ यादव,
अशोक तिवारी, प्रकाश नारायण सिंह, श्रीमती रंजना चौरसिया, राजेश श्रीवास्तव
राजकुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, श्रवण पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने डा.
प्रजापति को बधाई दिया है।