हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदान के लिये किया गया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_95.html
जौनपुर।
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के मतदाता
जागरूकता हेतु दिये गये निर्देशानुसार जनपद स्तर पर चलाये जा रहा कार्यक्रम
जारी है। तृतीय दिवस पर सुइथाकला क्षेत्र की सीमा पर स्थित रामचरन सिंह
इण्टर कालेज रवनियां में प्रधानाचार्य डा. अजेय प्रताप सिंह के संयोजन में
छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अनुक्रम में हस्ताक्षर
अभियान चलाकर लोगों को मतदान के लिये जागरूक किया गया। हस्ताक्षर अभियान के
माध्यम से सशक्त विकासोन्मुखी लोकतंत्र की स्थापना के लिये लोगों को
निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। इस
अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, बच्चे आदि उपस्थित रहे।