पीटने वालों पर नहीं हुई कार्यवाही
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_941.html
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के दुधौड़ा गांव निवासी रामेश्वर प्रजाति ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर आरोप लगाया है। उनके पड़ोसी रामसुमेरू उर्फ पोड़ई रात में अपने चार पहिया वाहन से बिजली का खंभा तोड़ दिये थे। जिससे रामेश्वर के घर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई तो उन्होंने अगले दिन रामसुमेरू से बिजली का खंभा लगवाने को कहा तो , वह आग बबूला होकर अपने दो बेटे बरसातू ,नक्कू के साथ उसे मां बहन की गालियां देते हुए लाठी व अरहर के डंडे से प्रार्थी को दौड़ाकर मारने पीटने लगे, जिसे देखकर उसकी भतीजी गुड़िया बचाने गई तो लोग उन्हे भी मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित का आरोप है,कि वह जिसकी सूचना लेकर बदलापुर थाने पर गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।