शून्य नवाचार पर पुरस्कार के लिये केशव किये गये चयनित
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_933.html
जौनपुर।
महराजगंज क्षेत्र के अभिनव आदर्श प्राथमिक विद्यालय डोमपुर के
प्रधानाध्यापक केशव प्रसाद सिंह को शून्य नवाचार हेतु शिक्षक सम्मान के
लिये चयनित किया गया। आगामी 8 व 9 जून को हरिद्वार के अभ्युदय वात्सल्य
समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह
में बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये श्री सिंह को विशेष रूप
से सम्मानित किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये समिति के प्रवक्ता
ने बताया कि नवाचारी एवं गुणात्मक शिक्षा का भारत की बुनियादी शिक्षा बेसिक
शिक्षा तंत्र को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाने पर उपरोक्त
प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया जायेगा। इस बाबत श्री सिंह ने कहा कि
व्यक्ति व समाज में हो रहे परिवर्तनों का प्रभाव शिक्षा पर भी पड़ा है।
शिक्षा को समयानुकूल बनाने के लिये शैक्षिक विधाओं में नवाचार ने अपनी
उपयोगिता व सार्थकता स्वयं सिद्ध कर दी है।