विकास के अभाव में मतदान बहिष्कार करेगें
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_93.html
जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा के सिरकोनी विकास खंड के सुई सलखापुर के दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के कार्यालय पहुँच कर बताया कि ग्राम सभा में पिछले 5 सालों में विकास का ग्राफ शून्य रहा है। जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत की बात कहते है कि वहीं ग्राम सभा में पिछले 5 सालों में न तो शौचालय बना, न सड़के है और न ग्रामसभा में कही स्वच्छता दिखाई देती है। ग्रामीणों ने बताया कि न वृक्षारोण हुआ और न बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाया गया। वृद्धा, विधवा, विकलांग पेषन के लिए पात्र दर दर भटक रहे है जिनका सुधि लेने वाला कोई दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में मतदान का बहिष्कार करने पर विवष है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विकास कार्य नहीं किया गया। सरकारी धन कहां गया इसका पता नहीं है। प्राइमरी स्कूल का प्रांगण असुरक्षित है। नाली खड़न्जा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से ग्रामीण वंचित है। जब उक्त समस्याओं पर जिला प्रषासन या जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है तो ऐसी हालत में मतदान नहीं करेगंें जिलाधिकारी को दिये गये पत्रक में 97 से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर है। नायब तहसीलदार सदर ने पत्रक लेने के बाद उचित कार्यवाही का आस्वासन दिया।