विषैले जंतु के काटने से किशोरी की हालत गंभीर, रेफर
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_92.html
मछलीशहर,जौनपुर। सिकरारा
थानान्तर्गत ग्राम कूढा निवासी अरून सिंह की पुत्री शिवानी (14) कल देर
सायंकाल घर के ऑगन मे खेतों से आये गेंहू के बोझो को ठीक कर रही थी। इसी
बीच उसे किसी विषैले जन्तू ने काट लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन स्थानीय
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला
अस्पताल रिफर किया गया है।