स्थगन आदेश पर भी जमीन पर कब्जा का प्रयास
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_91.html
जौनपुर । खुटहन थाना क्षेत्र के बेसहूपुर गांव निवासी एक पत्रकार के मकान के सामने स्थगन आदेष की जमीन पर एक अपराधी किस्म का व्यक्ति स्थगन आदेष के बावजूद कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरती तो मामला विस्फोटक हो सकता हैं बताते हैं कि बेसहूपुर गांव निवासी पत्रकार डॉ0 दिनेश चन्द्र तिवारी के मकान के सामने बाग एवं आबादी है, जिसमें स्थगन आदेश प्रभावी है ।उनके पड़ोसी सभा शंकर पुत्र राम पलट, रामधनी पुत्र राम पलट, हरिशंकर पुत्र राम फकीर काफी दबंग एवं अपराधी किस्म के हैं और उक्त जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं । मना करने पर आमादा फौजदारी हो रहे हैं । अगर पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नही लेगी तो भविष्य में बड़ी घटना की संभावना हो सकती है ।