भीषण गर्मी में भी मतदाताओं का जोश कम नहीं

जौनपुर। मतदान के महा पर्व पर गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाए, मतदाताओं ने भी गर्मी का अहसास होने पर सुबह और फिर शाम को जमकर वोट डाले। मतदान केंद्रों पर लोग दोपहर में पसीना पोछते नजर आए। रविवार को चिलचिलाती धूप में वोटरों का उत्साह कम नही हुआ। शहर के बूथों पर सुबह से शाम तक जमकर लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया। शहर के  वोटरों पर कड़ी धूप का कोई असर नही दिखा। और शाम तक वोट डाले गए। इधर देहात के इलाकों में गर्मी का असर देखने को मिला इसके बावलजूद लोगों ने जमकर वोट डाले,   दोपहर में मतदान धीमी गति से हुआ। शाम होते ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए फिर भीड़ लग गई। फिलहाल गर्मी का कोई असर मतदाताओं पर नही हुआ।
देश की सबसे बड़ी पंचायत के मतदान के बाद अब परिणाम आने में 11 दिन बाकी है, लेकिन चैपाल और पंचायतों में चुनावी परिणामों पर हार-जीत तय होने लगी है। शहर में जहां गली-गलियारों में चर्चाएं चुनाव परिणाम की चल रही हैं तो देहात की पंचायत और चैपालों पर हार-जीत पर सट्टा लग रहा है। सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो मतदान डिब्बों में ही कैद हो गया है फिलहाल आधी आबादी यानि महिलाएं भी इस चुनावी समर में बाजी लगाने से नहीं चूक रही हैं।

Related

news 6556357841134028255

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item