भीषण गर्मी में भी मतदाताओं का जोश कम नहीं
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_903.html
जौनपुर। मतदान के महा पर्व पर गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाए, मतदाताओं ने भी गर्मी का अहसास होने पर सुबह और फिर शाम को जमकर वोट डाले। मतदान केंद्रों पर लोग दोपहर में पसीना पोछते नजर आए। रविवार को चिलचिलाती धूप में वोटरों का उत्साह कम नही हुआ। शहर के बूथों पर सुबह से शाम तक जमकर लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया। शहर के वोटरों पर कड़ी धूप का कोई असर नही दिखा। और शाम तक वोट डाले गए। इधर देहात के इलाकों में गर्मी का असर देखने को मिला इसके बावलजूद लोगों ने जमकर वोट डाले, दोपहर में मतदान धीमी गति से हुआ। शाम होते ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए फिर भीड़ लग गई। फिलहाल गर्मी का कोई असर मतदाताओं पर नही हुआ।
देश की सबसे बड़ी पंचायत के मतदान के बाद अब परिणाम आने में 11 दिन बाकी है, लेकिन चैपाल और पंचायतों में चुनावी परिणामों पर हार-जीत तय होने लगी है। शहर में जहां गली-गलियारों में चर्चाएं चुनाव परिणाम की चल रही हैं तो देहात की पंचायत और चैपालों पर हार-जीत पर सट्टा लग रहा है। सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो मतदान डिब्बों में ही कैद हो गया है फिलहाल आधी आबादी यानि महिलाएं भी इस चुनावी समर में बाजी लगाने से नहीं चूक रही हैं।
देश की सबसे बड़ी पंचायत के मतदान के बाद अब परिणाम आने में 11 दिन बाकी है, लेकिन चैपाल और पंचायतों में चुनावी परिणामों पर हार-जीत तय होने लगी है। शहर में जहां गली-गलियारों में चर्चाएं चुनाव परिणाम की चल रही हैं तो देहात की पंचायत और चैपालों पर हार-जीत पर सट्टा लग रहा है। सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो मतदान डिब्बों में ही कैद हो गया है फिलहाल आधी आबादी यानि महिलाएं भी इस चुनावी समर में बाजी लगाने से नहीं चूक रही हैं।