भाजपा सरकार दलित पिछड़े के साथ अन्याय कर रही है
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_88.html
जौनपुर। जफराबाद विधानसभा के चोरारी गांव मे मछलीशहर लोकसभा प्रत्याशी त्रिभुवन
राम की सभा के मुख्य अतिथि जगदीश सोनकर ने कहा आज भाजपा सरकार दलित
पिछड़े के साथ अन्याय कर रही है आप लोग इस झूठ की सरकार को हटाने का काम करे
सभा को सम्बोधित करते हुए जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने कहा कि आज देश का किसान, नौजवान ,व्यापारी सब भाजपा सरकार से परेशान है ,जब से ये सरकार आई
है हमारे देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है ,ये सरकार अमीरों को और अमीर करने
का काम कर रही है आज ये लोकसभा चुनाव है अगर आप एक जूट होकर गठबंधन के
प्रत्याशी त्रिभुवन राम को जिताकर आप एक नये प्रधानमंत्री बनाने का काम
करे. जिससे गरीब परिवार में खुशहाली हो सके, भारत देश विश्व मे अपना
पहचान बना सके। वहीं गठबंधन के प्रत्याशी त्रिभुवन राम ने कहा आप लोग एक जूट होकर गठबंधन को जिताये हम सदा आप के बीच रह कर हमेसा आप के हर सुख दुःख मे साथ
रहेंगे। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पप्पू रधुवंशी ,डबलू दूबे, पवन
शुक्ला, बबलू अहिर ,कोमल यादव,कैलाश यादव, राजेश यादव, अनील दूबे आदि लोग उपस्थित रहें।