मुंशी प्रेमचन्द की कालजयी कहानी ‘कफन’ पर हुआ नाटक मंचन
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_879.html
जौनपुर।
ज्योति आर्ट्स रंगमण्डल की नवीन नाट्य प्रस्तुति ‘कफन’ का आयोजन नगर के
हिन्दी भवन के सभागार में किया गया। महान लेखक मुंशी प्रेमचन्द की कालजयी
कहानी कफन पर आधारित नाटक का निर्देशन कलाकार सज्जाद हुसैन खान ने किया।
नाटक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक व्यवस्था पर व्यंग्य रहा जहां भूख एवं
गरीबी से उत्पीड़ित परिवार की कहानी को नाटक में बहुत ही सहज ढंग से दर्शाया
गया। उक्त नाटक में जौनपुर के कलाकार हर्ष सेठी, प्रमोद गुप्ता, रोहित
रेमो, आकाश निषाद सहित अन्य ने मुख्य भूमिका निभायी। देखा गया कि सभी
कलाकारों ने अपनी अभिनय क्षमता का परिचय बखूबी दिया। इस मौके पर बताया गया
कि नाटक मंचन का उद्देश्य जनपद में सांस्कृतिक सौहार्द एवं शिएटर को प्रमोद
करना था। साथ ही स्थानीय कलाकारों को रंगमंच की मुख्य धारा में लाना था।