दिनदहाड़े थाने मे घुस कर चोरी की घटना को दिया अंजाम
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_868.html

अपराधियों का हौसला इतना बुलन्द है कि अब आम थाना परिसर भी सुरक्षित नही है।
चोर
रविवार को दिन दहाड़े स्थानीय थाने में घुस गये और पुलिस इंस्पैक्टर के
आवास के बगल के कमरे का ताला तोड़कर कमरे मे रखा लैपटॉप तथा सामानों से
भरा बक्सा उठा ले गये। कांस्टेबल अवनीश पाण्डेय जब अपने रूम पर पहुंचे तो
दरवाजे का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गये ।कमरे के अन्दर जाकर देखा तो
सामान गायब था। चोरी की घटना जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी। पुलिस
प्रशासन में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने चौकीदार की मदद से चोरों की तलाश
किया , चोर पुलिस के हाथ तो नहीं लगे परन्तु टूटा हुआ बक्सा थाने से लगभग
100 मीटर दूर झाड़ियों मे मिला। दिन दहाड़े हुई थाने में चोरी की घटना को
लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं ब्याप्त है। पुलिस शक के आधार पर कुछ
लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है । क्षेत्र की जनता अपराधियों के
बढ़ते हौसले को देखकर जहां एक तरफ भयभीत है वहीं इस घटना से पुलिस की जग
हँसाई भी हो रही है।