जीत-हार का गुणा-भाग लगाते रहे
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_859.html
जौनपुर। जिले में रविवार को मतदान हुआ तो सभी सियासी रणनीतिकार रात भर जीत-हार का गुणा-भाग लगाते रहे। सभी प्रमुख प्रत्याशी अपनी-अपनी मजबूती दिखाते रहे। उनके समर्थक भी पूरे जोश और खरोस के साथ चांदनी रात में यह वादे करते रहे कि उन्होंने वोट जरूरत से ज्यादा डलवाए हैं। उनकी बातों को सुनकर संबंधित प्रत्याशी मगन होते रहे। सोमवार को सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने अपने पोलिग एजेंट, पोलिग प्रभारी को कार्यालय बुलाया और चुनावी रणनीति पर चर्चा शुरू कर दी। देर शाम तक सभी प्रत्याशियों के कार्यालयों से लेकर उनके पार्टी कार्यालयों तक चुनावी बहस होती रही। उधर, जीत हार के सट्टे की बात करें तो दस हजार पर चालीस हजार तक एक बोली पर सट्टा लगा। चुनाव बीत जाने के बाद हर चैराहे, तिराहे पर अब सिर्फ चर्चाओं का ही बाजार गर्म है। हर कोई अपने अपने आंकड़ों में अपने प्रत्याशी को जिता रहा है। शर्तें भी लग रही हैं। इसके साथ ही सटोरियों की तो मौज आ गई है। कुछ समर्थकों ने बड़ी बड़ी शर्तें लगा रखी हैं। इसके साथ ही शांतिपूर्ण मतदान कराकर पुलिस ने चैन की सांस ली।