जीत-हार का गुणा-भाग लगाते रहे

जौनपुर। जिले में रविवार को मतदान हुआ तो सभी सियासी रणनीतिकार रात भर जीत-हार का गुणा-भाग लगाते रहे। सभी प्रमुख प्रत्याशी अपनी-अपनी मजबूती दिखाते रहे। उनके समर्थक भी पूरे जोश और खरोस के साथ चांदनी रात में यह वादे करते रहे कि उन्होंने वोट जरूरत से ज्यादा डलवाए हैं। उनकी बातों को सुनकर संबंधित प्रत्याशी मगन होते रहे। सोमवार को   सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने अपने पोलिग एजेंट, पोलिग प्रभारी को कार्यालय बुलाया और चुनावी रणनीति पर चर्चा शुरू कर दी। देर शाम तक सभी प्रत्याशियों के कार्यालयों से लेकर उनके पार्टी कार्यालयों तक चुनावी बहस होती रही। उधर, जीत हार के सट्टे की बात करें तो दस हजार पर चालीस हजार तक एक बोली पर सट्टा लगा। चुनाव बीत जाने के बाद हर चैराहे, तिराहे पर अब सिर्फ चर्चाओं का ही बाजार गर्म है। हर कोई अपने अपने आंकड़ों में अपने प्रत्याशी को जिता रहा है। शर्तें भी लग रही हैं। इसके साथ ही सटोरियों की तो मौज आ गई है। कुछ समर्थकों ने बड़ी बड़ी शर्तें लगा रखी हैं। इसके साथ ही शांतिपूर्ण मतदान कराकर पुलिस ने चैन की सांस ली।

Related

news 8763035005887454690

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item