बीएसएफ व पीएसी की निगहबानी में होगा लोकसभा चुनाव

जौनपुर। लोकसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण, निष्पक्ष, व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन के साथ पुलिस भी गम्भीर है। जनपद के दोनों लोकसभा में कुल 9 विधानसभा क्षेत्र हैं जिसके लिये कुल 2138 मतदान केन्द्रों पर कुल 3455 मतदेय स्थल बनाये गये है। सभी के लिये 31 जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस अधिकारी सहित 261 सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा केन्द्रीय अर्धसैनिक बल (बीएसएफ) की कुल 27 कम्पनी, 2 प्लाटून, पीएसी की 7 कम्पनी, 1 प्लाटून एवं सिविल पुलिस के उपनिरीक्षक 606, हेड कांस्टेबल 1226, आरक्षी 5757 व होमगार्ड 7916 लगाये गये हैं। इस आशय की जानकारी पुलिस विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दी गयी। साथ ही यह भी बताया गया कि जनपद को सीमा क्षेत्र पर 62 बैरियर लगाकर सील किया गया है जहां से बाहरी एवं असामाजिक की घुसपैठ रोकने के लिये हर छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्दर फ्लाइंग स्क्वायड की 27 टीमें एवं स्टैटिक्स सर्विलांस की 27 टीमों को तीन सिफ्टों में 24 घण्टे क्रियाशील किया गया है।

Related

news 3725827033339603216

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item