जौनपुर। रविवार को लोकतंत्र का महापर्व है अच्छी स्वच्छ सरकार बनाने के लिए हर मतदाता का मतदान करना पहला कर्तब्य है। इस लिए आज जलपान करे या ना करे मतदान अवश्य करें । मोहम्मद हसन बीटीसी कालेज के शिक्षक अहमद अब्बास खान सभी मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरेरित कर रहे है।