दो पालियो में मतदान कार्मिक को दिया गया प्रशिक्षण
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_840.html
जौनपुर। मतदान कार्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज द्वितीय
चरण के प्रशिक्षण के चौथे दिन तिलकधारी इंटर कॉलेज में दो पालियों में
मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में कुल 1404 मतदान
कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें से 1390 मतदान कार्मिकों ने
उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रथम पाली में 14 मतदान कार्मिक
अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में अनुपस्थित कार्मिकों में पीठासीन अधिकारी
03, मतदान अधिकारी द्वितीय 06, मतदान अधिकारी तृतीय 05 अनुपस्थित रहेे।
अनुपस्थित मतदान कार्मिकों में से कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक से 04,
बेसिक शिक्षाधिकारी से 04,कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी से 02, स्टेट
बैंक से 01, अल्पसंख्यक से 01, शारदा सहायक खण्ड-36 से 01
वी.बी.एस.पूर्वांचलविश्वविद्या लय से 01 कार्मिक सम्बन्धित है। द्वितीय
पाली मे 430 माइक्रो आव्जर्वर, 261 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 35 रिर्जव सेक्टर
मजिस्ट्रेट. 31 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 13 रिजर्व जोनल मजिस्ट्रेट को
प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण के दौरान मतदान
कार्मिकों को बताया गया कि मतदान दिवस के 01 दिन पूर्व पोलिंग पार्टी को
ईवीएम तथा वीवीपैट सहित अन्य आवश्यक सामग्री देने के दौरान मतदान कार्मिकों
द्वारा ईवीएम तथा वीवीपैट को जोड़कर चेक नहीं किया जाए तथा यह सुनिश्चित
किया जाए कि वीवीपैट मशीन के पिछले हिस्से में बना लॉक-अनलॉक स्विच क्षैतिज
दिशा में रहे। वीवीपैट इस प्रकार रखा जाए कि वीवीपैट की स्क्रीन पर सीधा
प्रकाश/तीक्ष्ण प्रकाश, धूप आदि ना पड़े। मतदान दिवस पर मॉक पोल के समय यदि
बी0यू0, सी0यू0 तथा वीवी पैट में कोई भी यूनिट खराब हो जाये तो कन्ट्रोल
यूनिट (सी0यू0) के पावर स्विच को ऑफ करें केवल डिस्कनेक्ट करें खराब हुई
यूनिट को ही रिजर्व से बदले। पूरे सेट को नहीं बदलना है। पुनः 50 वोट
डलवाकर मॉक पोल को संपादित करें। वास्तविक मतदान के समय यदि बी0यू0 अथवा
सी0यू0 अथवा दोनो खराब हो जाय तो कन्ट्रोल यूनिट (सी0यू0) के पावर स्विच को
ऑफ करें केवल डिस्कनेक्ट करें। तीनों यूनिटों (बी0यू0, सी0यू0 तथा
वीवीपैट) को रिजर्व से बदले। नयी मशीनों में मॉक पोल के लिए प्रत्येक
उम्मीदवार (नोटा सहित) को एक वोट डालकर प्रक्रिया सम्पादित करे। वास्तविक
मतदान के समय केवल वीवीपैट खराब हो जाए तो केवल वीवीपैट को रिजर्व से बदले।
इस दशा में कोई मॉक पोल नहीं होगा तथा सीधे मतदान जारी रखें। कतिपय मामलों
में सज्ञान मे आया है कि पीठासीन अधिकारियों द्वारा वास्तविक मतदान के
पूर्व सम्पन्न कराये गए माक पोल का डाटा क्लीयर नही किया जाता है। जिसके
कारण माकपोल का डाटा भी वास्तविक मतदान के डाटा में जुड जाता है। अतः यह
सुनिश्चित किया जाये कि माक पोल की पर्चाी वी.वी.पैट के बाक्स से निकालकर
शील करने के उपरान्त ही वास्तविक मतदान प्रारम्भ किया जाये। ये ध्यान रहे
कि मॉकपोल की पर्चियों से युक्त काले लिफाफे को प्लास्टिक बाक्स में रखकर
सील करने के उपरान्त मतदान प्रक्रिया के पश्चात संबन्धित पोल्ड ई.वी.एम के
साथ स्ट्रांग रूम में रखा जाये। वास्तविक मतदान की समाप्ति पर कन्ट्रोल
युनिट का क्लोज बटन अवश्य दबाये। वी.वी. पैट की बैट्री को निकालकर अलग रखे
तथा वी.वी.पैट को उसके कैरिंग केस रख कर यथाधि सील किया जाए।