विवाहिता फांसी पर झूली
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_84.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ककराही डीहा गांव में विवाहिता ने शुक्रवार की भोर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं मड़ियाहूं क्षेत्र के ककराही निवासी 26 वर्षीया काजल पत्नी चन्दन ने गृह कलह से तंग आकर शुक्रवार की भोर में अपने कमरे में हुक में साड़ी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आसपास के लोगों के अनुसार घर में आए दिन झगड़ा होता रहता था जिसके कारण विवाहिता ऊब चुकी थी और अन्तत: उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया और जीवन लीला समाप्त कर दिया।