मोदी सरकार ने पाकिस्तान की कमर तोड़ने का काम किया
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_83.html
जौनपुर। योगी आदित्यनाथ रविवार को मछलीशहर लोकसभा के थानागद्दी में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। इस रैली में सपा बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। हर तरफ एक ही नारा है फिर एक बार मोदी सरकार । ये गूंज पूरे देश मे सुनने को मिल रही है । 2014 में मोदी का नाम था आज उनका काम भी है। हर क्षेत्र में उन्होंने देश का नाम बढ़ाया है । एक तरफ वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा है तो दूसरी तरफ देश की सुरक्षा को भी मजबूत किया है, एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान की कमर तोड़ने का मादा भारत रखता है। अजहर मसूद को वैश्विक आतंवादी घोषित किया गया जिसने पुलवामा में हमारे 40 जवानों को शहीद किया था। अब जब उसे ओसामा बिन लादेन की तरह कुत्ते की तरह मारा जाएगा। आज मोदी जी भले गर्मी में भाषण दे रहे हो लेकिन पसीना पाकिस्तान के पीएम को छूटता है।
एक तरफ विकास के प्रोजेक्ट और दूसरी तरफ आतंकवाद का विनाश करने के लिए मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार पूरी तरह से सक्षम है।
प्रियंका और राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि आज इन दोनो पढ़े लिखे पर हर देश वासी और प्रदेश वासी हँसता होगा।
सीएम ने कहाकि 23 मई के बाद किसान सम्मान निधि में 5 एकड़ की सीमा समाप्त कर दी जाएगी सरकार बनते ही 5 एकड़ से ज्यादा वाले किसानों के खाते में भी पैसा आने लगेगा।
कांग्रेस की सरकार में आतंकवाद फैलता था आज आतंकवाद समाप्ति की ओर है।
आज अपराधी भी कहता है कि मैं अपराध नही करूंगा।
कांग्रेस की शहजादी कहने को महिला है लेकिन बच्चों को गाली सिखाती है।
अब बुआ और बबुआ का हाल देखना 23 मई को जब परिणाम आएगा तो बुआ बोलेगी की बबुआ तो गुंडों का सरताज है और बबुआ बोलेगा की भ्रस्टाचार की मूर्ति है बुआ और इनके के बारे में अपने पिता की सलाह को मैंने नही माना।
हम भी तैयार है जब इन लोगो मे तकरार होगी तो हम लोग खून खराबा नही होने देंगे ।