चुनाव प्रचार थमा, पोलिंग पार्टियां रवाना होगी शनिवार को
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_827.html
जौनपुर। जिले के दो लोक सभा क्षेत्रों मछलीषहर और जौनपुर में 12 मई को मतदान की प्रषासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हो गयी है। दोनों सीटो पर 35 प्रत्याषी चुनाव मैदान में है। सभी प्रत्याषी षुक्रवार को चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन पूरी ताकत झोक दिया। षाम पांच बजे चुनाव प्रचार बन्द कर दिया गया। अब प्रत्याषी पैदल जनसम्पर्क कर रहे है। षनिवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होकर मतदान केन्द्रों पर पहुंच जायेगी और रात विश्राम वहां करने के बाद रविवार को सवेरे से मतदान करायेगी। जौनपुर एवं मछलीषहर में कुल 37 लाख 11 हजार 882 मतदाता है। जिसमें 19 लाख 72 हजार 567 पुरूष एवं 17 लाख 39 हजार 130 महिलायें है। ये सभी दो हजार 320 मतदान केन्द्रों पर बने तीन हजार 434 मतदेय स्थलों पर अपने मताधिकार का प्रयांेग करेगें। जिले में 31 जोन व 261 सेक्टर बनाये गये है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से अर्ध सैनिक बलों के साथ पुलिस , पीएसी व होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है। जौनपुर में 20 एवं मछली षहर में 15 प्रत्याषी चुनाव मैदान में है। जिले के दो लोक सभा सीटो के मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो कर ली गयी है। पुलिस प्रषासन द्वारा 11 मई को मतदान पार्टियों की रवानगी को लेकर रोड डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। डायवर्जन-प्लान- दिन में 10 बजे से सांय 6 बजे तक व 12 मई को पांच बजे से रात 12 बजे तक जारी रहेगा। व्यवस्था के अनुसार आजमगढ़ की तरफ से जौनपुर ष्षहर की तरफ आने वाले बड़े वाहनों का डायवर्जन जिवली तिराहा से देवगाॅंव होते हुए जायेगें। मड़ियाहॅूं कस्बे से षहर की तरफ आने वाले बड़े वाहनों का डायवर्जन मछलीषहर से होते हुए प्रयागराज जायेगें व वाराणसी जाने के लिए नेवढ़िया जलालपुर होते हुए जायेगें। मछलीषहर तिराहा से बड़े वाहन मड़ियाहॅूं से जलालपुर की तरफ होकर वाराणसी चले जायेगें। बदलापुर चैराहा से बड़े वाहन जौनपुर शहर न आकर सुजानगंज से होकर जायेगें। सुजानगंज से बदलापुर होते हुए मुगराबादश्षाहपुर को जायेगें। पूर्वांचल पुलिस चैकी के पास शहर के तरफ आने वाले समस्त बड़े वाहनों को कार्यक्रम समाप्ति तक रोक दिया जायेगा। बड़े वाहन की पार्किंग पूर्वान्चल विश्व विद्यालय ग्राउण्ड (मैदान) में होगा। मुफ्तीगंज चैकी के पास शहर के तरफ आने वाले समस्त बड़े वाहनों को कायक्रम समाप्ति तक रोक दिया जायेगा। थाना जफराबाद, जलालपुर की सीमा पर हौज के आस-पास जलालपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को कार्यक्रम समाप्ति तक रोक दिया जायेगा। और सड़क से हटाकर पार्किंग करायेगें जिससे आने-जाने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके। वाराणसी की तरफ से जौनपुर शहर की ओर आने वाले समस्त बड़े वाहन को बाबतपुर चैराहा से भदोही की तरफ मोड़ दिया जायेगा।