भारतीय बौद्ध महासभा की बैठक में बुद्ध पूर्णिमा पर हुई चर्चा
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_822.html
जौनपुर।
भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई की बैठक रविवार को बुद्ध
विहार खलीलपुर में हुई जहां बुद्ध धम्मं पर चर्चा हुई। इस मौके पर उपस्थित
लोगों ने अपना विचार व्यक्त करते हुये कहा कि आज युद्ध नहीं, बल्कि बुद्ध
की जरूरत है। भगवान बुद्ध के विचाराधारा से ही संसार में शान्ति स्थापित हो
सकती है। साथ ही मनुष्य में पनपे भेदभाव को मिटाया जा सकता है। इस दौरान
सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि आगामी 18 मई को बुद्ध पूर्णिमा का पर्व
मनाया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता डा. रमाशंकर भारती व संचालन अमृत लाल ने
किया। इस अवसर पर मनराज बौद्ध, रमेश गौतम, जय प्रकाश अम्बेडकर, भूलन बौद्ध,
जसवंत राव, साहब लाल, रामराज गौतम, विद्याशंकर, मंुशी लाल, रामपलट, बखेड़ू
राम, गिरजा बौद्ध, योगीराम बौद्ध सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।