कार से कुचलकर वृद्ध की मौत

 जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने एक वृद्ध को कुचल दिया। दुर्घटना से घबराए कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़ी दूसरी कार से टकरा गई और वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई है तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताते हैं कि खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला बाजार निवासी 62 वर्षीय अब्दुल मुन्नान को मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार इनोवा कार ने कुचल दिया। दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे कार चालक की कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी एक कार से टकरा गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहा फागू गुप्ता नाम का व्यक्ति भी हादसे का शिकार हो गया। अब्दुल मुन्नान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इनोवा कार चालक दुर्घटना को अंजाम देकर भाग जाने में सफल हो गया।

Related

news 6840478076282384830

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item