कार से कुचलकर वृद्ध की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_82.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने एक वृद्ध को कुचल दिया। दुर्घटना से घबराए कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़ी दूसरी कार से टकरा गई और वहां से गुजर रहा एक व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई है तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताते हैं कि खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला बाजार निवासी 62 वर्षीय अब्दुल मुन्नान को मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार इनोवा कार ने कुचल दिया। दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे कार चालक की कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी एक कार से टकरा गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहा फागू गुप्ता नाम का व्यक्ति भी हादसे का शिकार हो गया। अब्दुल मुन्नान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इनोवा कार चालक दुर्घटना को अंजाम देकर भाग जाने में सफल हो गया।