नदीम जावेद ने अपने गांव में डाला वोट
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_809.html
जौनपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद ने अपने पैतृक गांव पाराकमाल पहुंच कर मतदान किया। इसके बाद वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए नदीम जावेद ने कहा कि लोगों का जोश और उत्साह इस बात की तरफ़ इशारा कर रहा है कि आने वाली 23 मई को राहुल गांधी के नेतृत्व में एक मज़बूत और शक्तिशाली सरकार का निर्माण होगा।
नदीम जावेद के ने कहा कि केंद्र में एक ऐसी सरकार बनेगी जो देश के युवाओं, छात्रों, किसानों, मजदूरों को शक्तिशाली बनाने का कार्य करेगी। देश में पाँच चरण का मतदान हो चुका है और छठे चरण का मतदान चल रहा है। लोकतंत्र के महापर्व पर जिस तरह विपक्ष के नेताओं को नज़र बन्द किया गया है वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ये लोकतंत्र को कमज़ोर करने का भाजपा का एक और हथियार है।