ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर तीन घायल,एक ट्रामा सेंटर रेफर
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_80.html
मछलीशहर,जौनपुर ।स्थानीय
कोतवाली क्षेत्र के जहाॅसापुर के समीप नेशनल हाईवे पर तड़के भोर मे ट्रक
एंव पिकअप के बीच हुई टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।घायलों में एक कि हालत
गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहा से ट्रामा सेंटर भेज
दिया गया।बताते है कि रविवार की सुबह मध्यप्रदेश से आ रही पिकअप जहासापुर
पहुचते ही सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी।हादसे में पिकअप सवार चालक
सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।सभी घायलों हो सीएचसी मछलीशहर में
भर्ती कराया गया।जहां पर मनोज कुमार 34 पुत्र राजकुमार निवासी गढ़वा थाना
बरहज जिला देवरिया एंव मोहित18 पवन लाल निवासी गामन्दा जिला सिगोर का उपचार
किया गया व गम्भीर रूप से घायल पिकअप चालक नाम अज्ञात को चिकित्सक ने जिला
अस्पताल रेफर कर दिया।जहा से ट्रामा सेंटर भेजा गया।घटना के बाद पुलिस ने
ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप चालक
के शरीर मे हादसे के दौरान रॉड घुसने से हालत गम्भीर हो गई।