महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन

जौनपुर। बाजार से खरीददारी कर सवारी जीप से घर जा रही महिला के गले की सोने की चेन किसी उचक्के ने उड़ा दिया। महिला रोती हुई केराकत कोतवाली पहुंची और पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की लेकिन उचक्का नहीं मिला। केराकत कोतवाली क्षेत्र के धरौरा गांव के ओमप्रकाश दूबे की 45 वर्षीया पत्नी भानुमति शुक्रवार को दोपहर केराकत बाजार गई थीं। खरीददारी करने के बाद वह कोतवाली चैराहे के पास सवारी जीप में पहले से बैठी, कुछ अन्य महिला सवारी के बगल में बैठ गई। वह व्यवस्थित हो ही रही थीं कि किसी ने डेढ़ तोले की सोने की उसकी चेन  उड़ा दिया। कुछ देर में जब उनका ध्यान गले पर गया तो वे खोजबीन करने लगीं। काफी हो हल्ला के बाद भी जब चेन का पता नहीं चला तो वह रोती हुई कोतवाली पहुंची और जनसुनवाई अधिकारी प्रियंका भारती से आप बीती सुनाई। महिला अधिकारी ने फौरन दो सिपाही मौके पर भेजा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वह जीप और उचक्के दोनों गायब थे।

Related

news 2589795707012756942

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item