महिला के गले से उड़ाई सोने की चेन
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_78.html
जौनपुर। बाजार से खरीददारी कर सवारी जीप से घर जा रही महिला के गले की सोने की चेन किसी उचक्के ने उड़ा दिया। महिला रोती हुई केराकत कोतवाली पहुंची और पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की लेकिन उचक्का नहीं मिला। केराकत कोतवाली क्षेत्र के धरौरा गांव के ओमप्रकाश दूबे की 45 वर्षीया पत्नी भानुमति शुक्रवार को दोपहर केराकत बाजार गई थीं। खरीददारी करने के बाद वह कोतवाली चैराहे के पास सवारी जीप में पहले से बैठी, कुछ अन्य महिला सवारी के बगल में बैठ गई। वह व्यवस्थित हो ही रही थीं कि किसी ने डेढ़ तोले की सोने की उसकी चेन उड़ा दिया। कुछ देर में जब उनका ध्यान गले पर गया तो वे खोजबीन करने लगीं। काफी हो हल्ला के बाद भी जब चेन का पता नहीं चला तो वह रोती हुई कोतवाली पहुंची और जनसुनवाई अधिकारी प्रियंका भारती से आप बीती सुनाई। महिला अधिकारी ने फौरन दो सिपाही मौके पर भेजा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वह जीप और उचक्के दोनों गायब थे।