सड़क निर्माण में टूटी जल निगम की पाइप
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_77.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सरकोनी विकास खंड के अन्तर्गत सरकोनी बाजार में सुरहुरपुर जन सम्पर्क मार्ग पर शनिवार को सड़क की मरम्मत कार्य चल रहा था कि सरकोनी जल निगम से पीने की जल निगम की पाइप लाइन जो सरकोनी बाजार से होकर गाँव के लिए गयी है। उक्त सड़क की मरम्मत करते समय जल निगम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण गाँव के लोगों का पीने का पानी सड़क पर बह रहा है। बताते हैे कि इस समय जहाँ भीषण गर्मी की वजह से लोग पानी के लिए दर- दर भटक रहे हैं वही सरकोनी बाजार में सड़क मरम्मत करते समय सड़क के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही के कारण वाराणसी - लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के सरकोनी बाजार के सड़कों पर हजारों लीटर पानी अनावश्यक बह गया और सड़क पर जलजमाव हो गया जिससे लोगों को आने जाने में मुसीबत का सामना करना पड़ा।