
जौनपुर। रविवार को जनपदवासियों के लिए लोकतंत्र का महापर्व होगा। इस पर्व पर मतदाता अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान करेगें। मतदाताओ को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मोहम्मद हसन ग्रुप ने विशेष ध्यान दिया है। बुथ वाले कालेजो को दुल्हन की तरह सजा दिया है। मतदाताओ को धुप से बचने के लिए टेंट , कारपेट विछाया गया है,गर्मी से राहत दिलाने के लिए कुलर लगाया गया है। तथा सभी के लिए जलपान की व्यवस्था किया गया है। मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डा0 अब्दुल कादिर खान और इण्टर कालेज के प्रिंसपल नासिर खान ने बताया कि हमारे इण्टर कालेज, गल्र्स कालेज, डिग्री कालेज और करंजाकला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय उत्तर पट्टी को आर्दश बुथ बनाया गया है। कालेज परिवार की तरफ से सभी बुथो पर टेंट, कारपेट विछाया गया है मतदाताओ के लिए पानी मिठाईयां की व्यवस्था किया है। साथ चुनाव ड्यूटी में लगाये कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों केे लिए खाने पीन की व्यवस्था किया गया है।