पारा डाल सकता है मतदान के फीसद पर असर

जौनपुर। जिले मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहा है। स्वीप योजना के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि मतदाताओं को मतदान का महत्व मालूम हो सके। अगले आठ दिनों के बाद पारा लगभग 45 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है। गर्मी का मौसम पिछले लोस चुनाव में भी था लेकिन इस बार जिस तरह से गर्मी पड़ रही है उससे लगता है कि मतदान दिवस तक कहीं अधिक तापमान का सामना लोगों को न करना पड़े। ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता तो गर्मी सर्दी को अधिक तवज्जो नहीं देते हैं लेकिन शहरी क्षेत्र में मतदाता थोड़ी सी गर्मी सर्दी में विचलित होने लगते हैं। धूप तेज हुई तो उनके मन में आता है कि चलो शाम तक मौसम ठंडा होने पर जाकर वोट डाल देंगे। इस आपाधापी में कभी-कभी मतदान का समय ही निकल जाता है। अगर प्रचंड गर्मी पड़ती है तो इसका असर मतदान पर देखने को मिल सकता है। हालांकि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि जिले में अधिक से अधिक मतदान हो। इसके लिए कवायद भी तेजी से की जा रही है। आगे मौसम पर निर्भर है।

Related

news 1013670542788645648

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item