जौनपुर जंक्शन पर चलाया संघन चेकिग अभियान

जौनपुर।  जौनपुर जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार व राजकीय रेलवे पुलिस के थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने हमराहियों के साथ लोक सभा चुनाव के मद्देनजर स्टेशन पर चेकिंग की। इस दौरान ग्रीष्मकालीन यात्रियों के भीड़ भाड़ को देखते हुये स्टेशन परिसर, सवारी गाड़ियों, पार्सल घर, आरक्षण केंद्र, द्वितीय श्रेणी आरक्षण केंद्र, प्लेटफार्म, महिला एवं पुरुष प्रतीक्षालय की चेकिंग की गयी सब स्थिति समान्य पाया गया। सुरक्षा हेल्प लाईन नम्बर 182 का प्रचार प्रसार किया गया। इसके फायदों के बारे में बताया गया। विशेष कर महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को  जागरूक किया गया। जहरखुरानी के बारे में बताया गया। यात्रा के दौरान किसी भी अपर्चित के झांसा में ना आये और न ही उसके द्वारा दिये गये उपलब्ध कराये गये सामानों का उपयोग ही करने के लिए जागरूक किया गया। यात्रियों  बताया गया कि कहीं पर भी रेलवे परिसर में कोई व्यक्ति या वस्तु संदिग्धावस्था में दिखाई देता है तो इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ, जीआरपी या रेलवे के किसी जिम्मदार को दे ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके। यह अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा। इस दौरान आरपीएफ हेड का. राधेश्याम त्रिपाठी, रीता सिंह, आरक्षी पंकज कुमार मिश्र, अब्दुल क्यूम, जीआरपी के हेड का. अरुण कुमार सिंह, का. शमीम मौजूद रहे।

Related

news 2265040470463844954

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item