आयर गांव में चार माह में तीन बार जला ट्रान्सफार्मर
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_74.html
मछलीशहर,जौनपुर।तहसील
क्षेत्र के आयर गांव में लगा ट्रान्सफार्मर चार माह में तीन बार जल चुका ।
जिसके कारण विद्दुत उपभोक्ताओं में आक्रोश है।विभाग से तत्काल
ट्रान्सफार्मर लगवाने की मांग की गई है।
बताते है
कि उक्त गांव में आधा दर्जन नलकूप व कई दर्जन परिवारों के लिये विद्दुत
आपूर्ति के लिये 25 केवीए का ट्रान्सफार्मर लगा है।ग्रामीणों का कहना है कि
विगत 4माह में तीन बार ट्रान्सफार्मर जल चुका है ।इस समय भी ट्रान्सफार्मर
जलने से कई दिनों से विद्दुत आपूर्ति बाधित है।जिसके कारण जायद व सब्जी की
फसलों की सिचाई नहीं हो पा रही है और घरेलू उपयोग भी नहीं हो पा रहा
है।आयर गांव के उपभोक्ता जगदंबा प्रसाद मिश्र,विकास,गोलू सरोज,अमर नाथ
मिश्र,संजय मिश्र आदि ने विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर मांग
किया है कि गर्मी को देखते हुये अविलंब ट्रान्सफार्मर लगवाया जाय ।इसके साथ
ही लोड बढ़ने के कारण 63 केवीए का ट्रान्सफार्मर लगाया जाय।जेई विकास यादव
ने बतया कि जिले से मांग की गई है और आते ही लगा दिया जाएगा।