आयर गांव में चार माह में तीन बार जला ट्रान्सफार्मर

मछलीशहर,जौनपुर।तहसील क्षेत्र के आयर गांव में लगा ट्रान्सफार्मर चार माह में तीन बार जल चुका । जिसके कारण विद्दुत उपभोक्ताओं में आक्रोश है।विभाग से तत्काल ट्रान्सफार्मर लगवाने की मांग की गई है।
   बताते है कि उक्त गांव में आधा दर्जन नलकूप व कई दर्जन परिवारों के लिये विद्दुत आपूर्ति के लिये 25 केवीए का ट्रान्सफार्मर लगा है।ग्रामीणों का कहना है कि विगत 4माह में तीन बार ट्रान्सफार्मर जल चुका है ।इस समय भी ट्रान्सफार्मर जलने से कई दिनों से विद्दुत आपूर्ति बाधित है।जिसके कारण जायद व सब्जी की फसलों की सिचाई नहीं हो पा रही है और घरेलू उपयोग भी नहीं हो पा रहा है।आयर गांव के उपभोक्ता जगदंबा प्रसाद मिश्र,विकास,गोलू सरोज,अमर नाथ मिश्र,संजय मिश्र आदि ने विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर मांग किया है कि गर्मी को देखते हुये अविलंब ट्रान्सफार्मर लगवाया जाय ।इसके साथ ही लोड बढ़ने के कारण 63 केवीए का ट्रान्सफार्मर लगाया जाय।जेई विकास यादव ने बतया कि जिले से  मांग की गई है और आते ही लगा दिया जाएगा।

Related

news 3787752328633908988

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item