सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_730.html
जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाकला विकासखण्ड के पास हुई सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत हो गयी । बताते है कि सरपतहां थाना क्षेत्र के कम्मरपुर निवासी 56 वर्षीय नन्द लाल बिन्द की सरपतहां मोड़ पर पान की दुकान है। नित्य की भांति रबिवार की रात वे अपनी दुकान बन्द करके घर जा रहे थे कि उक्त स्थान पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर हीं उनकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों में से किसी ने सड़क के किनारे पड़े शव को देखकर परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते हीं परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया ।मृतक के पुत्र श्याम सुन्दर की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।