दृष्टिहीन किशोरी के साथ दुराचारी गिरफ्तार

 जौनपुर। शाहगंज  क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में सम्मिलित होने आए युवक ने घर के बाहर सो रही दृष्टिहीन किशोरी के साथ दुराचार किया। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक की पिटाई करते हुए उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। षाहगंज कस्बे से सटे एक गांव मे सुल्तानपुर जनपद के अखंड नगर थाना क्षेत्र के रुपईपुर गांव निवासी सुरेंद्र राजभर पुत्र लालमन राजभर अपनी बुआ के घर वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आया था।   रात वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उक्त युवक ने रात करीब 1 बजे अपनी बुआ के पड़ोसी  17 वर्षीया दृष्टिहीन किशोरी अपने घर के बाहर पेड़ के नीचे सो रही थी । किशोरी को अकेला पाकर युवक की नीयत खराब हो गई। किशोरी के साथ दुराचार करने लगा किशोरी की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और युवक को मौके पर पकड़ जमकर पिटाई की और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर उसका चालान न्यायालय भेज दिया।

Related

news 1863031668377478950

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item