दबंगों ने धारदार हथियार से हमलाकर व्यापारी को किया घायल
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_71.html
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के लेदुका पानी टंकी के पास शुक्रवार की रात एक व्यवसायी
को दबंगों ने धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। उसका वाराणसी के एक
निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। प्राणपट्टी निवासी फूलचंद्र यादव
ऊर्फ मूलचंद्र इंटर कालेज के पास समोसे की दुकान चलाता है। रात आठ बजे वह
दुकान बंद कर मोपेड से घर जा रहा था। पानी टंकी के पास तीन की संख्या में
घात लगाए दबंगों ने रोककर धारदार हथियार से हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल
कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन जिला
चिकित्सालय ले गए। डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।
परिजनों के अनुसार बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से शरीर में 15
स्थानों वार पर किया है। पुलिस को सूचना दे दी गई है।