जेवर-नकदी सहित लाखों की चोरी, मौके पर पहुंचीं तमाम टीमें

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में नगदी, जेवर समेत लगभग 12 लाख रूपये की सम्पत्ति चोरी हो गया जिसकी जानकारी शनिवार को सुबह हुई तो पीड़ित ने पुलिस को अवगत कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी विरेन्द्र यादव सहित परिवार के सभी सदस्य बीती रात खाना-पीना करके सो गये। हौसला बुलन्द चोर खिड़की के रास्ते मकान में घुसे और अन्दर रखे नकदी,जेवर सहित घर के अन्य कीमती सामान पार कर गये। चोरी की जानकारी शनिवार को सुबह सोकर उठनेपर हुई तो सभी अवाक रह गये। पीड़ित परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया जिस पर  पहुंची पुलिस टीम के साथ डाग स्क्वायड भी पहुंचा। इस दौरान पता चला कि बगल स्थित शारदा सहायक नहर में टूटी सन्दूक पड़ी है जिसके पास बीयर की कुछ खाली बोतलें हैं। थानाध्यक्ष सरपतहां शशि चन्द चौधरी, उपनिरीक्षक रामायण यादव मयफोर्स मौके पर पहुंचकर मुआयना करते हुये पूछताछ किये। डाग स्क्वायड के प्रभारी मनोज यादव ने जांच किया जहां विधि विज्ञान प्रयोगशाला प्रभारी घनश्याम वर्मा व दूधनाथ सिंह भी जांच-पड़ताल किये। डाग स्क्वायड टीम जांच के दौरान पड़ोसी गांव बघरवारा जाकर रूक गयी। गृहस्वामी के अनुसार सोने-चांदी के जेवर में हार, सिकड़ी, झुमका, पायल, मांगटीका, छागल, बाली, झाली, करधन, चैन, अंगूठी के अलावा 4 लाख 20 हजार रूपये नकदी समेत लगभग 12 लाख की सम्पत्ति चोरी हुई है।

Related

news 7863805957219447359

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item