आपसी सौहार्द की मिसाल है रोजा इफ्तार

जौनपुर। इबादतों का महीना रमजान-उल-मुबारक में इफ्तार का इंतजार हर रोजेदार बड़ी बेसब्री से करता है। इस पाक महीने में लोग रोजेदारों को इफ्तार कराते हैं और सवाब-ए-दारैन हासिल करते हैं। इसी क्रम में बेगमगंज लाल दरवाजा में पत्रकार आरिफ हुसैनी के आवास पर रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ जहां सभी धर्मों के लोग शामिल हुये। इस मौके पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से देश की एकता व अखण्डता को मजबूती मिलती है। शिया धर्मगुरू मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि रमजान का महीना बरकतों का महीना है। रोजा रखकर इबादत करें और अल्लाह से अपनी गुनाहों के लिये तौबा करें। विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने कहा कि इफ्तार करने से आपसी अमन-चैन का पैगाम मिलता है। इस अवसर पर शिवेन्द्र सिंह, मौलाना फजले मुमताज, मौलाना दिलशाद खान, मौलाना आसिफ अब्बास, मौलाना बाकिर रजा खान आसिफ, मौलाना शाजान जैदी, नजमुल हसन नजमी, सादिक रिजवी, सभासद सदफ, इरशाद मंसूरी, सरफराज अंसारी, हसनैन कमर दीपू, अफसर अनमोल, प्रभाष मौर्य, हसन मेंहदी, सरदार हुसैन खान, मुशरान जाफरी, कासिद हुसैन, आकिफ हुसैनी, हसन मेंहदी, रोहित खान, मीर बहादुर अली, अजय मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में आयोजक पत्रकार आरिफ हुसैनी ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

news 8817908923666379033

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item