हे राम अब कहा होई मोदी क सभा ?
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_65.html
जौनपुर। पीएम मोदी की टीडी कालेज में प्रस्तावित सभा अब वहां नहीं
होगी। इसके लिए शहर से बाहर किसी मैदान की तलाश की जा रही है। प्रधानमंत्री
की सभा पहले चार मई को तय थी। इसके लिए टीडी कालेज का मैदान तय किया गया
था। इसके बाद सभा की तिथि बदलकर नौ मई गई। इधर तैयारी भी शुरू कर दी गई थी
कि लेकिन यह मैदान चुनाव आयोग द्वारा पहले ही वाहनों को एकत्र करने व
कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए अधिगृहीत कर लिया गया था। इस वजह से अब
पार्टी दूसरे मैदान की तलाश कर रही है।
जौनपुर व मछलीशहर में 12 मई को होने वाले चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीडी कालेज में नौ मई की सभा को को लेकर मैदान में बास-बल्लियां, कुर्सियां, मेज आदि तक गिराई जा चुकी थी। पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों व बीजेपी नेताओं ने अपने तरीके से स्थल का निरीक्षण भी किया। इसी जगह से पोलिग पार्टियों की रवानगी के लिए वाहनों को अधिग्रहित कर दो-चार दिन पहले से खड़ा भी किया जाएगा। इसको देखते हुए मैदान पर मोदी के कार्यक्रम को लेकर एक-दो दिन पहले से असमंजस शुरू हो गया। जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने बताया कि पीएम की रैली के लिए शहर के समीप कुद्दूपुर व कुल्हनामऊ में कल तक मैदान तय कर लिया जाएगा।
जौनपुर व मछलीशहर में 12 मई को होने वाले चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीडी कालेज में नौ मई की सभा को को लेकर मैदान में बास-बल्लियां, कुर्सियां, मेज आदि तक गिराई जा चुकी थी। पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों व बीजेपी नेताओं ने अपने तरीके से स्थल का निरीक्षण भी किया। इसी जगह से पोलिग पार्टियों की रवानगी के लिए वाहनों को अधिग्रहित कर दो-चार दिन पहले से खड़ा भी किया जाएगा। इसको देखते हुए मैदान पर मोदी के कार्यक्रम को लेकर एक-दो दिन पहले से असमंजस शुरू हो गया। जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने बताया कि पीएम की रैली के लिए शहर के समीप कुद्दूपुर व कुल्हनामऊ में कल तक मैदान तय कर लिया जाएगा।