शादी के लिए प्रेमी के घर के सामने पूरी रात डटी रही प्रेमिका

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी इंटर कालेज के अध्यापक के घर के लोग उस समय हक्का-बक्का हो गए जब शहर से आई एक युवती खुद को उनके बेटे की प्रेमिका बताते हुए शादी की जिद पर अड़ गई। मौके की नजाकत देखते हुए अध्यापक का पुत्र घर से भाग गया। पूरी रात युवती चौखट पर डटी रही। शुक्रवार की सुबह युवती व शिक्षक के परिजनों के बीच हाथापाई हो गई। पुलिस ने मामले के समाधान के लिए दोनों पक्षों को एक पखवाड़े की मोहलत दी है।
युवक शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में अक्सर ननिहाल आते-जाते पांच साल पहले किशोरी से आंखें चार हो गईं। प्यार परवान चढ़ता गया और दोनों साथ जीने-मरने की कसम खाने लगे। प्रेमिका गुरुवार को प्रेमी के घर धमक पड़ी। शिक्षक के परिजन हक्का-बक्का हो गए। मौके की नजाकत देखते हुए प्रेमी घर से खिसक गया। किशोरी रात भर वह चौखट पर बैठी रही। शुक्रवार की सुबह प्रेमी की बहन के दरवाजा खोलने पर दोनों के बीच पहले कहासुनी फिर हाथापाई होने लगी। बीच-बचाव करने के बहाने युवक के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। यूपी-100 की टीम के पहुंचने पर हाथापाई बंद हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया।
युवती ने पुलिस को बताया कि शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। जब वह शादी के लिए कहने लगी तो वह हीला-हवाली करने लगा। युवती के माता-पिता ने उसे इस हिदायत के साथ आजाद कर दिया कि तुम अपनी मर्जी की मालिक हो लेकिन हमारा तुमसे कोई मतलब नहीं रहेगा। युवक ने उससे कह दिया कि मेरे घर वाले शादी करने को राजी नहीं हो रहे हैं। प्रेमी से ही शादी करने पर अड़ी प्रेमिका की अकाट्य बातें क्षेत्र के कुछ मानिद लोगों ने सुनीं तो वह भी उसी का पक्ष लेने लगे। पुलिस ने सुलह-समझौते से मामला रफा-दफा करने के लिए दोनों पक्षों को एक पखवाड़े का समय दिया है। घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

Related

news 994579772013449941

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item