छत से गिरकर वृद्धा की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_62.html
जौनपुर। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के बरचैली गावँ निवासी एक वृद्धा ने छत से गिरकर दम तोड़ दिया। बताते हैं कि उक्त गांव की 65 वर्षीया जनक दुलारी 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय उदयभान सिंह शुक्रवार की सुबह अरहर की मड़ाई करने के बाद अरहर का रहठा रखने छत पर जा रही थी घर की सीढ़ी पर आचानक असंतुलित होकर छत के ऊपर से आंगन मे नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गई । आनन फानन में परिजन इलाज हेतु जौनपुर के एक निजी अस्पताल ले गये लेकिन सिर में गम्भीर चोट लगने से वह रास्ते में ही दम तोड़ दी और अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया, इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया ।