धूमधाम से मना लोकतंत्र का महापर्व

जौनपुर। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह था। इसका असर सड़कों पर दिखाई दिया। मतदान के बाद लोग अपने घरों में पहुंचकर अन्य स्थानों पर चल रहे मतदान की जानकारी लेने के लिए टेलीविजन से चिपके रहे। सड़कों पर सन्नाटा रहा। बाजार भी बंद रहे, जिससे लोगों को जरूरी चीजें खरीदने में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी मकैनिक की दुकान बंद रहने के कारण वाहन चालकों को हुई। प्रशासन ने मतदान केंद्र से 200 मीटर दायरे में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई, लेकिन मुख्य सड़कों व अन्य स्थानों पर इस प्रकार की कोई रोक नहीं थी। इसके बावजूद शहर की सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। लोग मतदान केंद्र से अपने घरों तक आते-जाते दिखाई दिए। इसके अलावा कहीं और जाने में रूचि नहीं दिखाई दी। बाजार भी पूरी तरह बंद रहा। लोगों को आवश्यक वस्तुएं खरीदने में भी परेशानी हुई। शाम पांच बजे के बाद इक्का-दुक्का दुकानें खुलीं, जहां से लोगों ने जरूरी सामान खरीदा। रोडवेज बसें भी सड़कों पर काफी कम संख्या में दिखाई दी। मतदान करने के लिए बाहरी जिलों से घर लौटे लोग मतदान के बाद वापस जाने के लिए बस स्टैंड पर वाहनों का इंतजार करते नजर आए।

Related

news 8356643061466150202

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item