लोकतंत्र को मजबूत बनाता है मतदान

जौनपुर। टीडी कॉलेज बीएड विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 अजय कुमार दुबे ने मतदाताओं का आह्वान किया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये मतदान अवश्य करें । देश की आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक एवं वैश्विक दशा में सुधार के लिए एक अच्छी मजबूत सरकार का गठन आवश्यक है । मतदान अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है । अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर कुंवर शेखर गुप्ता ने विद्यर्थियों से अबकी बार शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया बताया कि यह अवसर हमारे लिए उत्सव है। हमें मतदान करते समय इस बात का ध्यान रखना है कि प्रत्याशी स्वच्छ छवि हो, आम जनमानस से जुड़ा हो, शिक्षित हो और लोगों से पूरे पांच साल तक जुड़ा रहे। आज देश के सामने क्या क्या खतरे हैं जब भारत के भविष्य का प्रश्न हो तो हमारा दायित्व बनता है कि हम भलीभांति विचार करें ,देश हित में काम करने वालों को चुनें ।नेतृत्व पर आगामी लोकसभा में चुनाव में लोगों को अपने जात बिरादरी, निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर देश हित में वोट करने के लिए प्रेरित किया गया । बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा राष्ट्र के वर्तमान परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए यह आवश्यकता महसूस किया गया कि लोग जागरूक होकर मतदान में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें। विद्यर्थियों हेतु आयोजित इस जागरूकता अभियान में डॉ महेन्द्र कुमार त्रिपाठी, डॉ देवमणि दुबे , सीमांत राय ,वैभव सिंह डॉ शेखर सिंह आदि सक्रिय रहे। मतदाता जागरूकता अभियान चुनाव सम्पन्न होने तक जारी रहेगा जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर मतदान में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें।

Related

news 76278591384936610

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item