सूरज की तपिश से झुलस रहा जनमानस
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_584.html
जौनपुर। तपिश और लू के चलते गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े लोगों को बेचैन करने लगे हैं। हालांकि आधी रात व तड़के में मौसम सुहावना रहता है, लेकिन दोपहर होते-होते गर्मी का सितम शुरू हो जाता है। दोपहर में चिलचिलाती धूप और लू के बीच निकलना मुसीबत साबित हो रहा है। उमस और गर्म हवा का असर दिन ढलने तक जारी रहता है। गर्मी के कारण दोपहर में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। गर्मी के चलते सड़कों पर बाजार में दोपहर के समय चहल-पहल कम हो जाती है। गर्मी के कारण सड़क किनारे व बाजारों में शीतल पेय पदार्थ की बिक्री बढ़ गई है। जिले का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया। षुक्रवार सुबह से ही तेज धूप एवं गर्म हवा से तपिश बढ़ गई। अभी और गर्मी बढ़ने की संभावना है, जिसके कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई। लोगों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए पीने में हल्के शीतल पेयजल का प्रयोग करें, गर्मी से बचें तथा बाहर धूप में जाते समय छाते का प्रयोग करें। दोपहर के समय छोटे बच्चों को घरों से बाहर न जाने दें। किसी भी प्रकार की समस्या एवं उल्टी दस्त की शिकायत होने पर तुरंत सीएचसी पहुंचे और उपचार कराएं।