बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो युवक घायल,रेफर
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_58.html
मछलीशहर,जौनपुर। प्रतापगढ
जिले के ग्राम भगेसरा निवासी बाइक सवार दो युवकों को बोलेरो गाड़ी धक्का
मारकर भाग निकली । दोनों को कल रात सौ नम्बर की पुलिस ने पेट्रोलिग के
दौरान सड़क किनारे गिरे देखा। पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुँचाया जहाँ से
हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
प्रतापगढ जिले के रानीगंज तहसील के ग्राम भगेसरा निवासी अर्जुन यादव
(28) पुत्र साधो यादव और उमेश शर्मा (20) पुत्र मोती शर्मा कल देर सायंकाल
किसी वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए घर से चले थे। स्थानीय
कोतवाली अन्तर्गत ग्राम जहाॅसापुर के समीप बोलेरो की चपेट में आ गये।
बोलेरो गाड़ी सवार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।