पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाना छात्रा को पड़ा भारी

जलालपुर।  थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव की निवासनी एक छात्रा को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाना उस समय भारी पड़ गया जब दबंग  पड़ोसी को प्रार्थना पत्र की जानकारी हुई। दबंगो को कानून का कोई भय नही राहा और कुछ सहयोगी के साथ मिलकर छात्रा के घर मे घूस कर छात्रा का जमकर पिटाई कर दिये।जिससे छात्रा को हाथ, पैर, सहित आंखो में गम्भीर चोटे आयी है।छात्रा का यह भी  आरोप है कि पराऊगंज चौकी पुलिस तथा जलालपुर पुलिस दबंगों के साथ  मिली हुई है जिससे दबंगों का सहयोग करती रहती है।
बृहस्पतिवार को छात्रा मंगला पाल ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर पूरी आपबीती सुनाई ।
 मंगला पाल ने बताया कि   वह 27 तारीख को अपने चचेरी बहन के साथ प्रवेश पत्र लेने जलालपुर जा  रही थी।घर से कुछ दूर  रोड  पर ऑटो का इंतजार कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो लोग आए और हम दोनो का मोबाइल से फोटो खींचने लगे फोटो खींचने से मना करने पर वह लोग  छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार किए और बाईक से धक्का देते हुए भाग गये। जिसकी लिखित  शिकायत लेकर  थाने  पर पहुंची। वहा पर  मेरी कोई  सुनाई नहीं हुई उल्टे महिला सिपाही नीधी  द्वारा मुझे प्रताड़ित किया गया और झूठी सूचना देने के आरोप मे हवालात में बन्द करके जेल भेजने की धमकियां भी दिया।
उसके  बाद किसी तरह शाम  को छात्रा अपने घर पर पहुची तो  ग्राम  प्रधान पति अपने साथ कुछ लोगों को लेकर घर में घुस गया और मामले में सुलह समझौता करने का जबरन दवा बनाने लगा जब मैने  सुलह समझौता से इनकार किया तो मुझे मेरे घर में ही मारा पीटा गया तथा मेरे साथ छेड़खानी भी की गई।
 मेरे माता पिता मुंबई रहते हैं जिससे मै स्वयं   पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने की जानकारी जैसे ही इन लोगों को पता चला यह लोग ग्राम प्रधान के साथ मिलकर मेरी पिटाई की है। थाने पर सुनवाई न होने के कारण मैंने एसपी सिटी साहब को प्रार्थना पत्र दिया है। ग्राम प्रधान तथा उसका पति चुनावी रंजिश को लेकर  मेरे विपक्षियों का  सहयोग कर रहे हैं।

Related

news 3558274887690769414

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item