काली माता मंदिर का वार्षिकोत्सव विधि-विधान से हुआ सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_566.html
जौनपुर।
जनपद के करंजाकला क्षेत्र के आरा गांव के ऐतिहासिक काली माता मंदिर का
वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना। इस मौके पर पुजारी अरविन्द, वीरेन्द्र, सरजू
प्रसाद दूबे ने विधि-विधान से नवचण्डी यज्ञ को सम्पन्न कराया। साथ ही अक्षय
तृतीया पर नवचण्डी यज्ञ के महात्म पर प्रकाश डालते हुये बताया गया कि काली
माता की पूजा का बड़ा महात्म होता है। माता अष्ट प्रकृति की स्वरूपा हैं।
मंदिर के संस्थापक सत्यजीत राय ने कहा कि मां के इस दरबार में जो आया, वह
खाली हाथ नहीं गया। मंदिर की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली
माधुरी राय ने कहा कि आस्था व विश्वास के केन्द्र मां काली के मंदिर में
प्रत्येक वर्ष जन कल्याण के लिये नवचण्डी यज्ञ होता है। इस अवसर पर सीताराम
राय, हरि नारायण राय, सुधाकर राय, देवी प्रसाद राय, कमलेश राय, कृष्ण
कुमार राय, मनोज राय, अवनीश राय, ओमजी राय, दशरथ राय, पवन राय, प्रेमनाथ
राय, दिनेश राय, तपेश्वर राय, नागराज राय, हरि प्रसाद राय, सुरेश राय, हरि
प्रकाश शर्मा, अशोक राय, दिवाकर राय, आलोक पाण्डेय, अरविन्द द्विवेदी, ईश
नारायन पाण्डेय, मृत्युंजय त्रिपाठी, प्रेम शंकर मिश्र, भूप नारायण दूबे,
ज्यूत तिवारी, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, प्रतिमेन्द्र, सुकृता
तिवारी आदि उपस्थित रहे। अन्त में मनोज राय ने समस्त आगंतुकों के प्रति
आभार व्यक्त किया।