ललई ने गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में की कई जनसभाएं
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_541.html
जौनपुर।
जौनपुर संसदीय सीट से गठबंधन प्रत्याशी श्याम सिंह यादव के पक्ष में
समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने रविवार को
शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जनसभा किया।
स्थानीय
विधानसभा क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार, डेहरी, गलगला शहीद, पटैला
बाजार, उसरहटा में आयोजित जनसभा को करते हुए श्री यादव ने कहा कि भाजपा
सरकार ने सिर्फ जनता को गुमराह करने का कार्य किया है लेकिन अब जनता समझ
चुकी है। इस दौरान उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी श्याम सिंह यादव को संसद में
भेजने की अपील किया। इस अवसर पर पारस राम रजक पूर्व विधायक, ठाकुर प्रसाद
तिवारी, अखंड प्रताप यादव, सपा जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, कमलेश, सऊद
आलम आदि मौजूद रहे।