प्रतिभावान गरीब छात्रा की पढ़ाई का अनिल यादव ने ली जिम्मेदारी
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_520.html
जौनपुर।
अभिनव पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुआ विकास क्षेत्र मड़ियाहूं में मातोश्री
ग्राम विकास के विशेष सहयोगी अनिल यादव (अभियंता दूरसंचार विभाग) निवासी
हसनपुर द्वारा विद्यालय में पढ़ने में सबसे प्रतिभावान व गरीब छात्रा कोमल
गौतम (कक्षा 8) पुत्री चिंतामनि निवासी भवानीपुर को गोद ले लिया गया। उनका
कहना है कि जब तक वह पढ़ाई करेगी, तब तक पूरी पढ़ाई का खर्च वहन करूंगा। इसकी
शुरुआत शुक्रवार को उनके भाई राजकुमार यादव जिलाध्यक्ष प्रेरक शिक्षक संघ
द्वारा 15 कापी, 10 रफ कापी, जेमेट्री बाक्स, कला की 3 कापी एवं कलर देकर
की गयी। इस अवसर पर पर प्रधानाध्यापक फूलचन्द्र तिवारी, सहायक अध्यापक
अश्वनी कुमार, राघवेन्द्र सिंह, दीपिका तिवारी, अनुदेशक अनिल यादव, सरिता
सरोज श्रीमती, संजू देवी सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।