सड़क हादसे में अधेड़ की गयी जान
https://www.shirazehind.com/2019/05/blog-post_515.html
जौनपुर।
सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर के पास हुई सड़क दुर्घटना में
एक अधेड़ की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी ओम
प्रकाश अग्रहरि 50 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से घर से महज 5 सौ मीटर दूर स्थित
निर्माणाधीन मकान से घर वापस आ रहे थे। बताया गया कि रास्ते में स्थित
पेट्रोल पम्प के पास किसी वाहन की चपेट में आने से वह गम्भीर रूप से घायल
हो गये जिसके परिणामस्वरूप मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही
परिवार में जहां कोहराम मच गया, वहीं पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में
लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।